
अरिजीत ने सोशल मीडिया पर सलमान को लिखे पत्र में लिखा, प्रिय सलमान खान आपसे बात करने का यह आखिरी तरीका है। मैंने आपको मैसेज और कॉल हर तरीके से बताने की कोशिश की कि आपको यह गलतफहमी हुई है कि मैंने आपकी बेईज्जती की। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। उस रात उस शो में वो समय गलत था। फिर भी आपको बेइज्जती महसूस हुई, मैं समझ गया और उस बात के लिए माफी भी चाहता हूं। मैं और मेरा परिवार लंबे समय से आपकी फैन रही है। मैंने आपको बहुत बार बताने की कोशिश की पर आप नहीं समझे। मैंने बहुत बार माफी भी मांगी लेकिन आप नहीं समझे। मैंने बहुत बार आपको माफी वाले मैसेज भी भेजे और आप यह बात जानते हैं। नीता जी के घर मैं सिर्फ आपसे माफी मांगने वापस आया था फिर भी आप नहीं समझे। मुझे कोई परेशानी नहीं है मैं यहां सबके सामने आपसे माफी मांगता हूं। लेकिन मेरी आपसे विनती है कि वो गाना जो सुल्तान में मैंने आपके लिए गाया है उसे फिल्म से ना हटाया जाए।
आप चाहते हैं कि कोई और यह गाना गाए वो ठीक है लेकिन मेरे गाए गाने का एक वर्जन भी फिल्म में रखा जाए। मैंने बहुत से गाने गाए हैं सर, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी लाइब्रेरी में एक गाना आपके लिए गाया हुआ भी हो। प्लीज इस फीलींग को मुझसे दूर ना करें। मैं नहीं जानता कि मैं यह क्यों कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि यह आपको परेशान नहीं करेगा लेकिन फिर भी मैं यह बयां करना चाहता था। मैं जानता हूं कि आप मुझे अपने लिए नहीं गाने देंगे चाहे आपसे कितनी भी विनती की जाए। लेकिन मैं हमेशा भाईजान का फैन रहूंगा। अंत में अरिजीत ने लिखा कि जग घूम्या थारे जैसा ना कोई जिसका मतलब है कि मैं सारा जग घूमा लेकिऩ तुम्हारे जैसा कोई नहीं है।
Leave a comment