
फिल्मकार गौरी शिंदे का कहना है कि अभिनेत्री श्रीदेवी की वजह से वह अपनी दूसरी फिल्म बना पाई है। गौरी ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। गौरी का कहना है कि श्रीदेवी ने ही उन्हें खुद पर यकीन करना सिखाया। गौरी ने वर्ष 2012 की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के जरिए शानदार तरीके से फिल्म निर्देशन में अपना पहला कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी को मुख्य भूमिका में लिया था।
गौरी ने ट्वीट किया, आप हमेशा मेरा पहला प्यार रहेंगी। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है श्री देवी बोनी कपूर। आपने मुझे खुद में यकीन कराया और आपकी वजह से ही मैंने अपनी दूसरी फिल्म बनाई। शुक्रिया। फिल्म सदमा की स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी ने गौरी को उनकी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। श्रीदेवी ने लिखा, बहुत-बहुत शुक्रिया गौरी कि आपने मुझे मेरे बारे में एक बार फिर अच्छा महसूस कराया। मुझे यकीन है कि आपकी दूसरी फिल्म पहली से अच्छी होगी, ऑल द बेस्ट। गौरी की आगामी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक अहम भूमिका में है। इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसकी शूटिंग इस साल जनवरी में शुरु हुई थी। इसका निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, करण जौहर के धर्मा एंड होप प्रोडक्शन्स द्वारा किया गया है।
Leave a comment