सलमान की फिल्म सुल्तान का ट्रेलर आज होगा रिलीज

सलमान की फिल्म सुल्तान का ट्रेलर आज होगा रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान का ट्रेलर आज (24 मई) को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का टीजर तो पहले ही धमाका कर चुका है, अब बारी है ट्रेलर की। वहीं सलमान के फैन इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान, अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं। बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो में शांत किरदार निभाने के बाद सुल्तान में सलमान का दबंग अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म में अनुष्का शर्मा का किरदार भी काफी अहम है। फिल्म में रणदीप हुड्डा सुल्तान के कोच बनने वाले हैं। सलमान खान सुल्तान के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। अपने बॉडी शेप और उम्र को परफेक्ट दिखाने के लिए सलमान काफी ध्यान दे रहे हैं। इस फिल्म के लिए सलमान को कभी वजन बढ़ाना पड़ रहा है, तो कभी कम करना पड़ रहा है। फिल्म में सलमान के तीन स्टेज दिखाए गए हैं।

फिल्म में सलमान खान पहली बार हरयाणवी बोलते नजर आएंगे। सलमान को परफेक्ट करने के लिए स्पेशल हरयाणवी ट्यूटर रखा गया है। फिल्म में सलमान खान टाइरॉन वूडली से मुकाबला करते नजर आ सकते हैं। फिल्म में सलमान खान पिता के किरदार में भी दिखाई देंगे। सलमान खान की बेटी बनी हैं सूजी। फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी।

 

Leave a comment