फिल्म शिवाय का टीजर पोस्टर हो गया है जारी

फिल्म शिवाय का टीजर पोस्टर हो गया है जारी

अभिनेता अजय देवगन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म शिवाय में व्यस्त हैं। उनके लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके निर्देशक भी वो खुद ही हैं। फिलहाल उन्होंने शिवाय का टीजर पोस्टर ट्विटर पर जारी कर दिया है, जो आपके सामने आएगा। अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है। बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2008 में फिल्म यू मी और हम का निर्देशन किया था। अजय को उंचाई से बहुत डर लगता था। शिवाय की शूटिंग के दौरान उन्हें इस डर पर जीत पाने में भी कामयाबी मिली।

अजय की इस फिल्म में दिलीप कुमार व सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी लीड रोल में नजर आएंगी। सायेशा, सायरा बानो की भतीजी की बेटी हैं। सलमान खान ने उन्हें एक्टिंग में किस्मत आजमाने की सलाह दी थी। आपको बता दें कि शिवाय दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

 

Leave a comment