
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म हाउसफुल 3 के लिए अक्षय कुमार से ट्र्रेंनिंग ली है। जैकलीन अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 3 में कॉमेडी करती नजर आएंगी। जैकलीन को कॉमेडी देखना पसंद है, लेकिन इसे करना आसान बात नहीं है। जैकलीन के साथ फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं जो दर्जनों कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं। जैकलीन ने अक्षय से ही ट्र्रेंनग लेने का फैसला लिया क्योंकि फिल्म में वे अक्षय के अपोजिट हैं। जैकलीन ने कहा मेरे पास बेस्ट ट्रेनर था, अक्षय कुमार। यदि फिल्म में मैं कॉमेडी कर पाई हूं तो सिर्फ अक्षय कुमार के कारण। वे चेहरे पर बिना भाव लाए इस तरह से चुटकुले सुनाते हैं कि आप हंस कर लोटपोट हो जाते हैं।
कॉमेडी करते समय यदि आपका अपने को-एक्टर के साथ सही तालमेल न हो तो मामला बिगड़ जाता है। मेरा मानना है कि कॉमेडी करने वाले कलाकारों को ज्यादा तवज्जो मिलना चाहिए। मैंने अक्षय के साथ ब्रदर्स जैसी इंटेंस मूवी की थी और जिस तरह से उन्होंने इसके लिए प्रयास किए थे वो सीखने लायक अनुभव था। गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडीस के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन की भी अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म तीन जून को प्रदर्शित होगी।
Leave a comment