
फिल्म सरबजीत को चाहे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं लेकिन फिल्म में रणदीप हुड्डा अपनी अदायगी के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब सराहना बटोर रहे है। सिर्फ दर्शक या क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि खुद मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के कायल हो गए है। तभी तो अमिताभ ने रणदीप को अपने हाथों से एक प्रशंसा पत्र लिख कर भेजा है। इस खत को रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर भी किया है। अमिताभ ने इस खत में रणदीप को उनके आने वाले कल के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, मैं हमेशा से तुम्हारे टैलेंट की सराहना करता आया हूं, लेकिन कल रात तुम्हारी फिल्म सरबजीत को देखने के बाद मैं तुम्हारी आपार प्रशंसा के लिए खुद को लिखने से रोक नहीं पाया। मैं आशा करता हूं कि तुम हमेशा ऐसे ही आगे बढते रहो और हमें तुम्हारी तारीफ करने के और ज्यादा मौके देते रहो। फिल्म सरबजीत के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए महज 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया था। अपने शरीर मे इस बदलाव से रणदीप ने इंडस्ट्री फैन्स को चौंका दिया था। डायरेक्टर उमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप के अलावा ऐश्वर्या राय, ऋचा चड्ढा ने भी अहम किरदार अदा किया है।
Leave a comment