जब होनी होगी शादी तो ट्वीट कर दूंगा: सलमान खान

जब होनी होगी शादी तो ट्वीट कर दूंगा: सलमान खान

अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किए बिना सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी देंगे। ऐसी खबरें हैं कि सलमान 27 दिसंबर को अपने 51वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। हाल ही में मीडिया ने सलमान से उनकी शादी के बारे में सवाल किया, जिस पर सलमान काफी भड़क गए। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया को करारा जवाब देते हुए कहा, मुझे जब शादी करनी होगी, मैं कर लूंगा। मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कब शादी करूंगा। जब मैं शादी करूंगा, मैं ट्विटर पर बताऊंगा और फेसबुक पर भी जानकारी दूंगा। बता दें कि यूलिया के संग सलमान की शादी की अफवाहें पिछले कई हफ्ते से सुनाई दे रही है। वैसे तो एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सेट्स तक यूलिया हर जगह सलमान के साथ देखी जा रही थीं, लेकिन जबसे प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में सलमान अपने साथ यूलिया को भी लेकर गए और वहां उन्हें शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन जैसे कई करीबी दोस्तों से मिलवाया तबसे शादी की चर्चाएं जोरो पर चढ़ गई। 

Leave a comment