
एक्टर रोनित राय काबिल में फिल्माए जा रहे एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए हैं। उन्हें सर्जरी करवाना पड़ी है। रोनित ने बताया है कि सर्जरी ठीक से हो गई है। उनकी बांह में नौ कांच के टुकड़े लग गए थे। 50 वर्षीय एक्टर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है। रोनित ने लिखा 'सर्जरी तो ठीक से हो गई। मेरी बांह में कांच के नौ टुकड़े लग गए थे। वो निकाल दिए गए हैं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। शूटिंग में देरी न हो इसलिए एक्टर ने सर्जरी को 24 घंटे के लिए टाल दिया था। काबिल के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने रोनित राय के जज्बे की खूब प्रशंसा की। संजय गुप्ता ने टि्वटर पर लिखा काम के प्रति लगन। रोनित राय को बांह में कई जगह चोट लगी थी बावजूद इसके शूट पूरा करने के लिए सर्जरी को 24 घंटे के लिए टाल दिया। फिल्म को राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। लीड रोल में रितिक रोशन हैं, साथ में होंगी यामी गौतम। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a comment