
अभिनेता इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म अजहर में काम करने के बाद अब बैट्समैन युवराज सिंह पर बायोपिक करना चाहते है। ट्विटर यूजर्स के साथ एक ऑनलाइन चैट के दौरान इमरान से यह पूछे जाने पर कि वह और किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, युवराज सिंह ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी बायोपिक में मैं काम करना चाहता हूं। इमरान की आगामी फिल्में टाइगर और राज रीबूट हैं, जिनका निर्देशन क्रमश: डैनिस टैनोविक और विक्रम भट्ट करेंगे। राज रीबूट के बारे में उन्होंने कहा, फिल्म इसी सितंबर में रिलीज होगी। हम इसे राज 3 से ज्यादा डरावनी बनाने का प्रयास कर रहे है।

Leave a comment