
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियां बटोर कर सोमवार रात मुंबई लौट आईं। वह वहां अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए गई थी। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या व मां बृन्दा राय के साथ देखी गई। उन्होंने कान के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं से बात की थी, लेकिन लौटने पर मीडिया से बात नहीं की। ऐश्वर्या ने कान में सरबजीत के निर्देशक उमंग कुमार, सह-अभिनेत्री ऋचा चड्ढा व निर्माता जैकी भगनानी, भूषण कुमार एवं दीपशिखा देशमुख के साथ फोटो खिंचवाई। फिल्म फेस्टिवल में फ्रॉम द लैंड ऑफ द मून फिल्म के प्रीमियर के दौरान सरबजीत की टीम के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या की पर्पल लिपिस्टक खास सुर्खियों में रही।
कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर उनके ड्रेस को लेकर लगातार पूछताछ होने पर उन्होंने मजाक में कहा था कि एक दिन वह फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर जींस व सफेद शर्ट पहनकर चलेंगी। कान में सरबजीत के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या ने रोहित बल द्वारा तैयार काली व सुनहरी ड्रेस पहनी थी। ऐश्वर्या ब्रांड एंबेसेडर के रूप में सौंदर्य उत्पाद लोरियाल का प्रतिनिधित्व करती हैं और यह कान में उनका 15वां साल था।
Leave a comment