
कान के डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट में प्रदर्शित अनुराग कश्यप की रमन राघव 2.0 को जबरदस्तर तारीफ मिली है। 69वें कान फिल्म महोत्सव के सबसे रोमांचक वर्ग डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट के समानांतर इसका हिस्सा रही फिल्म रमन राघव 2.0 एक डार्क और थ्रिलर फिल्म है। प्रेस स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक और फिल्म के दो मुख्य पात्रों में से एक अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान फिल्म के चार अन्य कलाकार - विकी कौशल, अमृता सुभाष, शोभिता धुलिपाला और अनुष्का सावनी मौजूद थे। फिल्म के स्क्रीनिंग स्थल के बाहर डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट के प्रमुख एवं आर्टिस्टिक डाइरेक्टर एडुवर्ड वेनट्रॉप ने रमन राघव 2.0 को मुंबई में अपराध पर आधारित एक क्लासिकल फिल्म बताया है।
1960 के दशक के मध्य में तत्कालीन बंबई में दहशत फैलाने वाले एक सीरियल किलर की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म अपराधियों की मनोवृत्ति और एक सतर्क पुलिस अधिकारी की कहानी बयां करती है। इस अपराधी ने 41 लोगों की हत्या कर दी थी। कश्यप ने दर्शकों से कहा, काफी समय से मेरे दिमाग में ऐसे मामले पर एक पीरियड बनाने की योजना थी, लेकिन इसे बनाने के लिए काफी धन की जरुरत थी। कश्यप ने कहा, इसलिए हमने मौजूदा समय के अनुसार दोबारा इसकी कहानी लिखी। यह फिल्म लोगों के स्याह पक्ष और जिस समाज में वे रहते हैं उसके विस्तार को उभारती है। इसमें रमन राघव मामले (करीब आधी सदी पहले) की सच्ची कहानी को विस्तार से शामिल किया गया है।
सिद्दीकी ने कहा, यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और एक सीरियल किलर के सोचने समझने के तरीके और मनोविज्ञान को समझने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पडी। शूटिंग से पहले उस व्यक्ति की सोचने की प्रक्रिया को आत्मसात करने के लिए मैं दो दिनों के लिए मुंबई से बाहर चला गया था और इसके खत्म होते होते मुझे खुद से ही डर लगने लगा था। रमन राघव 2.0 भारत में जून में रिलीज होगी। डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट में प्रदर्शित होने वाली कश्यप की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों भाग यहां के प्रतिष्ठित समानांतर वर्ग में दिखाए जा चुके है। मुंबई के स्याह पक्ष की पडताल करती फिल्म अगली के भी अगले साल डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट में फिल्म दिखाए जाने की संभावना है।
Leave a comment