
मुंबई स्थित अपने आवास में 01 अप्रैल को मृत पाई गई टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी बनर्जी के माता पिता ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह की अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की। बालिका वधू टीवी धारावाहिक की कलाकार प्रत्यूषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल को बंबई उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली हुई है। शीर्ष न्यायालय में दायर अपनी याचिका में प्रत्यूषा के माता पिता ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय ने सिंह को राहत दी और वह साक्ष्य से छेड़छाड़ कर सकता है। उन्होंने सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की मांग करते हुए दलील दी है कि मृतका के शरीर पर चोट के कई गहरे निशान थे। उच्च न्यायालय ने 25 अप्रैल को सिंह की अग्रिम जमानत मंजूर की थी।

Leave a comment