मैं कंगना की हीरोइन बनना चाहूंगा: इरफान

मैं कंगना की हीरोइन बनना चाहूंगा: इरफान

अभिनेत्री कंगना रनौत केवल ऐसी फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं, जिसमें उनकी मुख्य एकल भूमिका हो। कंगना ने अभिनेता इरफान खान के साथ डिवाइन लवर्स में काम करने से इसी आधार पर इनकार कर दिया है, जिसपर इरफान ने चुटकी ली है। कंगना के साथ काम करने का मौका न मिल पाने के सवाल पर इरफान ने कहा, मैं नहीं जानता कि मैं उनके साथ डिवाइन लवर्स में काम कर पाऊंगा या नहीं। कंगना इतनी ऊपर उठ चुकी हैं कि मैं उनके साथ तभी काम कर पाऊंगा, अगर मैं उनके साथ एक अभिनेत्री के तौर पर काम करना चाहू। इसलिए अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिलती है, जिसमें वह अभिनेता और मैं अभिनेत्री का किरदार निभाऊं, तो मैं उसमें जरूर काम करूंगा। कंगना ने निर्देशक सांई कबीर की फिल्म डिवाइन लवर्स में यह कहकर काम करने से इनकार कर दिया कि वह केवल मुख्य एकल भूमिकाएं ही करना चाहती है। 

Leave a comment