कभी ऐसी दिखती थीं सनी लियोनी

कभी ऐसी दिखती थीं सनी लियोनी

आगामी 13 मई को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। सनी का जन्म 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। बचपन में वे हॉकी खेलना और आइस स्केटिंग करना पसंद करती थीं। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। एडल्ट करियर चुनने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रखा, जबकि लियोनी सरनेम उन्होंने पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के नाम से लिया है। पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी ने एक जर्मन बेकरी और टैक्स एंड रिटारयमेंट फर्म में काम किया था। सनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद 2003 में उन्होंने विविड एंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट कर, हार्डकोर पोर्नोग्राफी की दुनिया में कदम रखा। सनी ने कई पोर्न फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगभग 35 एडल्ट फिल्में बतौर एक्ट्रेस की है, जबकि 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया है। करियर की शुरुआत में वो लेस्बियन पोर्न फिल्मों में ही काम करती थीं।

सनी ने साल 2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। यहीं से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला। दरअसल, शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और सनी को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था। हालांकि, उनका डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा। जिस्म 2 बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी, लेकिन सनी का करियर चल निकला। उन्होंने 'जिस्म 2' (2012), जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014), एक पहेली लीला (2015), कुछ-कुछ लोचा है (2015), मस्तीजादे (2016), वन नाइट स्टैंड (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे टीवी शो Splitsvilla से सातवें और आठवें सीजन को होस्ट कर चुकी हैं।

सनी के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2008 में उनकी मां और 2010 में कैंसर के चलते उनके पिता की मौत हो गई थी। सनी के भाई सनदीप वोहरा यूएस के एक पॉपुलर होटल में शेफ हैं। उन्होंने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी। The Disparrows म्यूजिकल रॉक बैंड के लीड गिटारिस्ट डेनियल सनी के मैनेजर भी हैं। डेनियल के पेरेंट्स Massapequa (न्यूयॉर्क) में रहते हैं। अक्सर सनी अपने सास-ससुर के पास वेकेशन मनाने जाती हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं।

 

Leave a comment