‘…फ्री में कुछ नहीं हो रहा’ भागलपुर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

‘…फ्री में कुछ नहीं हो रहा’ भागलपुर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar Elections 2025बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई साल से 'वोट चोरी' कर रहे हैं। पहले हमारे पास 'वोट चोरी' के सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास आंकड़ों के साथ सारे सबूत हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं- हरियाणा में चोरी की सरकार है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों को बैंक से लोन नहीं मिलता है और ना ही उनका कर्ज माफ होता है। मगर अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ों का लोन मिल जाता है और आसानी से उनका कर्ज माफ भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि मैं यहां जनता से पूछना चाहता हूं। क्या BJP सरकार ने किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों का कभी कर्ज माफ किया?अमित शाह पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह के बेटे को क्रिकेट बैट पकड़ना नहीं आता, लेकिन वो क्रिकेट बोर्ड का चीफ है। क्रिकेट कंट्रोल करता है।

अडानी-अंबानी को आपकी जमीन दे दी जाती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी-अंबानी को आपकी जमीन दे दी जाती है।  बुनकरों को खत्म करने के लिए यहां का एयरपोर्ट बंद कर दिया। पोर्ट, एयरपोर्ट, सोलर पैनल सब अडानी को सौंप दिया। नरेंद्र मोदी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि अडानी-अंबानी जैसे लोग मोदी को पैसा देते हैं। नरेंद्र मोदी का चेहरा मीडिया में 24 घंटा इसलिए दिखता है, क्योंकि वो इसका पैसा देते हैं। फ्री में कुछ नहीं हो रहा।

Leave a comment