थाईलैंड में संध्या बिंदणी ने ऐसे मनाई एनिवर्सरी

थाईलैंड में संध्या बिंदणी ने ऐसे मनाई एनिवर्सरी

पॉपुलर शो दीया और बाती हम में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दीपिका सिंह, हाल ही में थाईलैंड से वेकेशन मनाकर लौटी हैं। पति रोहित राज गोयल के साथ उन्होंने बैंकॉक और फुकेट में अपनी दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इंस्टाग्राम पर दीपिका ने वेकेशन की कई फोटोज शेयर की है। एक खास फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 2 Years down and a lifetime to go!!!!! #HappyAnniversary

दीपिका सिंह का जन्म 26 जुलाई 1989 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से MBA किया। करियर के रूप में उन्होंने एक्टिंग को चुना। दीया और बाती हम उनके एक्टिंग करियर का पहला शो है। साल 2011 में उनका यह शो शुरू हुआ था, जो आज भी लोकप्रियता की होड़ में आगे है। दीपिका के परिवार वालों ने शो दीया और बाती हम के डायरेक्टर रोहित राज गोयल को एक पार्टी में देखा और पसंद कर लिया। बाद में रोहित के परिवार वालों ने भी दीपिका को पसंद कर लिया और दोनों ने 2 मई, 2014 को शादी कराने का फैसला लिया। वेडिंग के कुछ महीनों बाद रोहित ने दीया और बाती हम शो से किनारा कर लिया था।

 

Leave a comment