मीरा चोपड़ा दोस्ताना जैसी फिल्म में करना चाहती है काम

मीरा चोपड़ा दोस्ताना जैसी फिल्म में करना चाहती है काम

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अपनी कजन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दोस्ताना की फैन हैं और ऐसी फिल्में करने की इच्छा रखती हैं। अपनी ताजा रिलीज फिल्म 1920 लंदन की स्क्रीनिंग के दौरान मीरा ने कहा है मुझे दोस्ताना पसंद है, इसकी हर बात अच्छी लगती है। मैं इस तरह की फिल्मों की फैन हूं। मुझे लगता है दोस्ताना ने एक नई प्रियंका को खोजा था इसलिए मुझे भी ऐसे ही किरदारों की तलाश है।

उन्होंने आगे बताया मुझे फैशन भी अच्छी लगी थी अर यह बात प्रियंका अच्छी तरह जानती हैं। उन्होंने कहा है कदम दर कदम... जब तक पहुंच न जाओ। तो मैं सिर्फ काम कर रही हूं, फिलहाल। बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी दोस्ताना को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया था। यह फिल्म काफी सफल हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी थे। दक्षिण भारत की तमाम फिल्मों में काम करने के बाद मीरा पहली बार बड़े रोल में शरमन जोशी के साथ 1920 लंदन में दिखी हैं। गैंग ऑफ घोस्ट्स में उनका किरदार ज्यादा लंबा नहीं था। मीरा ने बताया शुक्रवार को प्रियंका के पूरे परिवार ने यह फिल्म देखी। वे खुद अभी देश में नहीं हैं। मैं उन्हें यह दिखाना चाहूंगी क्योंकि मुझे इस पर गर्व है। उन्हें ट्रेलर पसंद आया था और परिवार को फिल्म अच्छी लगी। उन्हें मेरे अलावा शरमन भी अच्छे लगे।

 

Leave a comment