
मल्लिका शेरावत ने पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है। एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल इनकी शादी की कोई फोटो अभी सामने नहीं आई है। पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरेल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही थी। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार उनकी शादी को किस वजह से सीक्रेट रखा गया है इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनके पिता मुकेश लांबा का कहना है कि वे जल्दी ही रिसेप्शन देंगे।
आपको बता दें कि मल्लिका ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिरेल के साथ पेरिस की फोटो शेयर की थी। इसमें मल्लिका ने लिखा था, किसी के प्यार में डूबने का अहसास तब बेहद अलग होता है जब आप जिससे प्यार करें, बदले में वो भी आपसे प्यार करे। बता दें कि मल्लिका और सिरेल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। खबरों की मानें तो इस बार वैलेंटाइन डे पर सिरेल ने मल्लिका को एक लक्जरी कार सहित कई गिफ्ट दिए जिससे मल्लिका की खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि मल्लिका जल्द ही डेनियल ली द्वारा निर्देशित हॉलीवुड की फिल्म द लास्ट टॉम्ब में नजर आएंगी। मल्लिका की ये दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था।
Leave a comment