वरुण ने किंग खान के साथ फिल्म में काम करने से किया इन्कार

वरुण ने किंग खान के साथ फिल्म में काम करने से किया इन्कार

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शाहरुख खान की फिल्म में काम करने मना कर दिया है। शाहरुख खान सुपरहिट फिल्म इत्तेफाक का रीमेक बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख की पहली पसंद वरुण धवन थे और वरुण को फिल्म भी ऑफर की गई थी, लेकिन तारीखों की समस्या बताकर वरुण ने इस फिल्म से अपने आपको अलग कर लिया।

बी.आर.चोपड़ा ने 1969 में अपने बैनर तले थ्रिलर फिल्म इत्तेफाक का निर्माण किया था। उस वक्त यह बिना गीतों वाली फिल्म थी, जिसने अपने कथानक, प्रस्तुतीकरण और शानदार अभिनय एवं निर्देशन के बल पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। अब बी. आर. चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा अपने दादा की फिल्म इत्तेफाक का रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें राजेश खन्ना और नंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अभय चोपड़ा यह फिल्म शाहरुख खान और करण जौहर के साथ मिलकर बनाएंगे।

इस रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की चर्चा है। वे राजेश और नन्दा द्वारा निभाए गए किरदार को निभाएंगे। वरुण ने शाहरूख के साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था। दिलवाले फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिली थी। दिलवाले के अनुभव के बाद शाहरुख की फिल्म करने में वरुण को हिचकिचाहट हुई और उन्होंने फिल्म न करने के लिए बहाना बना दिया।

 

Leave a comment