
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही 59.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। बागी ने शुरुआती हफ्ते में 38.58 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स दोनों के दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, बागी ने 59.72 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसके साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड में 2016 की तीसरी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है।
उन्होंने कहा, 2016 में सप्ताहभर में एयरलिफ्ट ने 83.50 करोड़ रुपये कमाए, फैन ने 71.50 करोड़ रुपए, बागी ने 59.72 करोड़ रुपए, कपूर एंड सन्स ने 46.93 करोड़ रुपए, की एंड का ने 37.57 करोड़ रुपए, नीरजा ने 35.32 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म बागी शब्बीर खान के साथ टाइगर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले उन्होंने उनके साथ फिल्म हीरोपंती में साथ काम किया था। इसमें सुधीर बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी हैं।

Leave a comment