रितिक रोशन की फिल्म काबिल का टीज़र रिलीज़ हुआ

रितिक रोशन की फिल्म काबिल का टीज़र रिलीज़ हुआ

रितिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म काबिल का टीज़र आज रिलीज़ हो चूका है। टीज़र में रितिक रोशन की हरे रंग की सिर्फ आखें ही दिखाई दे रही है और उन आँखों में जलते हुए दिए दिख रहे हैं। टीज़र में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी कमाल का और इंटेंस लग रहा है। टीज़र में टैगलाइन दी गयी है द माइंड सीज इट ऑल जिसका मतलब है दिमाग सब कुछ देख रहा है। फिल्म काबिल में रितिक रोशन के अपोजिट एक्ट्रेस यामी गौतम नज़र आएँगी। हालाँकि टीज़र में यामी का लुक रिविल नहीं किया गिया है। रितिक की फिल्म काबिल जनवरी साल 2017 में रिलीज़ होगी। ये फिल्म शाहरुख़ खान खान की फिल्म रईस और अजय देवगन की बादशाहों से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी। फिल्म को डायरेक्ट किया है संजय गुप्ता ने और प्रोड्यूस किया है राकेश रोशन ने। रितिक रोशन की आखिरी फिल्म बैंग बैंग थी जो साल 2014 में आई थी और इस साल उनकी फिल्म मोहन जोदाड़ो रिलीज़ होने वाली हैं, यानि पूरे 2 आल बाद हम रितिक को बड़े पर्दे पर देख पायेंगे। 

Leave a comment