
सुपरस्टार सलमान खान ने मां सलमा खान और नन्हे भांजे आहिल की एक तस्वीर शेयर की है। सलमान ने सोमवार रात ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की, जिसमें सलमान की मां सलमा, आहिल को गोद में लेकर सुलाती दिख रही हैं। सलमान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, सलमा नानी और नन्हा आहिल।
आहिल सलमान की छोटी बहन अर्पिता की पहली संतान है। अर्पिता नवंबर 2014 में आयुष शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गई थी। उन्होंने 30 मार्च को बेटे को जन्म दिया। सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसमें वह पहलवान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसके लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाया है। फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहली बार सलमान के साथ नजर आएंगी। पहलवान की भूमिका के लिए अनुष्का ने भी छह हफ्ते की ट्रेनिंग ली है। इसके निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।

Leave a comment