
कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में नई अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) की एंट्री हो चुकी हैं और इस बात से पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे कुछ नाराज लग रही हैं। शिल्पा ने शुभांगी पर खूब भड़ास निकाली है, शिल्पा ने शुंभागी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वो अच्छी कॉपी कैट हैं, लेकिन कोई मेरे जैसे कपड़े पहनकर शिल्पा शिंदे नहीं बन सकता है। गौरतलब है कि शो के प्रोड्यूसर के साथ हुए विवाद के बाद शिल्पा शिंदे ने यह शो छोड़ दिया था। उनका कहना था कि शो की प्रोड्यूसर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं। वहीं शिल्पा पर यह आरोप लगा था कि वो प्रोडक्शन टीम को परेशान कर रहती थीं और शूट पर नहीं आती थीं। शिल्पा के शो छोड़ने के बाद टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को नई अंगूरी भाभी बनाकर शो में वापस लाया गया है। बता दें कि इससे पहले शुभांगी शिल्पा को 'चिड़ियाघर' में भी रिप्लेस कर चुकी हैं।

Leave a comment