जानिए आखिरकार रितिक से सुलह पर बोलीं सुजैन खान

जानिए आखिरकार रितिक से सुलह पर बोलीं सुजैन खान

सुजैन खान ने ट्विटर पर कहा, मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे अटकलें लगाना बंद करें। रितिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी। लेकिन हम हमेशा अच्छे माता-पिता रहेंगे। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। हाल ही में इन दोनों को बच्चों के साथ इकट्ठे देखा गया था, जिसके बाद सुजैन और रितिक के फिर से करीब आने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

सुजैन 2014 में रितिक रोशन से अलग हो गयी थीं। दम्पती के दो बच्चे हैं। आंतरिक साज-सज्जा करने वाली सुजैन पिछले दो माह से सुखिर्यों का हिस्सा बने रितिक कंगना विवाद पर चुप्पी साधे हुए थीं, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने रितिक का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर लिखा था। उन्होंने लिखा, इस तस्वीर के साथ छेडछाड़ की गयी है और झूठी कहानियों में बहुत वजन होता है। मैं इस मामले में रितिक का समर्थन करती हूं। उन्होंने इसके साथ ही रितिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह और रितिक उसी पार्टी में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं

 

Leave a comment