
कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की रौनक यानि भाभी जी अब अपने घर वापस आ गई हैं। सीरियल से काफी दिनों से गायब अंगूरी भाभी के रूप में अब एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे आ गई हैं और शो में उनके पड़ोसी विभूति जी की मेहनत रंग ले ही आईं। उन्होंने अंगूरी जी को मायके से वापस बुलाने के लिए क्या-क्या पापड़ नहीं बेले थे।
अंगूरी भाभी की वापसी पर उनके पति यानि तिवारी जी का कहना है कि अंगूरी के लौटने पर जितनी खुशी मुझे हुई है उससे दुगनी खुशी विभूति जी को हुई है क्योंकि सीरियल में हमने जहां अंगूरी के लिए तिवारी जी का गम देखा वहीं दूसरी तरफ अंगूरी भाभी के लिए विभूति का वियोग भी देखा। इसी पर विभूति जी का कहना है कि, अब इतंजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं, अब सीरियल भाभी जी घर पर हैं के सेट पर नई भाभी जी आ गईं हैं। दर्शकों के साथ-साथ सेट पर भी भाभी जी के ना होने की कमी खल रही थी।

Leave a comment