अब लेखिका बनी सनी लिओनी

अब लेखिका बनी सनी लिओनी

बॉलीवुड में अभिनय से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लिओनी अब लेखिका बन गई हैं। उन्होंने एक किताब स्वीट ड्रीम्स लिखी है। इस किताब में 12 शॉर्ट स्टोरीज हैं। मस्तीजादे की एक्ट्रेस ने कहा है लेखन का इरादा मेरे दिमाग में नहीं था। मैं लंबे अर्से से अलग-अलग तरह की कहानियों और विचारों के बारे में सोच रही थी। लेकिन मैंने कभी कुछ लिखा नहीं था। यह पहली बार है जब मैंने कुछ लिखा है। जब मैं छोटी थी तो मेरे पास एक डायरी थी। मेरी मां ने इसे पढ़ लिया। उसके बाद से मैंने कभी डायरी नहीं लिखी।

34 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, मेरी कहानियां ऐसी हैं, जिस पढ़ने में पाठक खासतौर पर महिलाएं असहज नहीं होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को उनकी किताब पसंद आएगी। सनी लिओनी इन दिनों फिल्म वन नाइट स्टैंड को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी के साथ इस फिल्म में तनुज विरवानी नजर आएंगे।

 

Leave a comment