कैटरीना और सिद्धार्थ के बार बार देखो का पहला लुक हुआ जारी

कैटरीना और सिद्धार्थ के बार बार देखो का पहला लुक हुआ जारी

फिल्मकार करण जौहर ने  कैटरीना कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म बार बार देखो की पहली झलक सोशल साइट ट्विटर पर जारी की। फोटो में एक समुद्र तट पर सिद्धार्थ और कैटरीना मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। जौहर ने ट्विटर पर लिखा, कैटरीना और सिद्धार्थ अभिनीत बार बार देखो की पहली झलक। फिल्म के निर्माता रितेश सिद्धवानी, करण जौहर और फरहान अख्तर हैं जबकि निर्देशक नित्य मेहरा हैं।

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे उसके भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही पता चल जाता है और फिर वह कैसे उस परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करता है। इस प्रेम कहानी की अधिकतर शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लास्गो, बैंकॉक के क्राबी और दिल्ली में हुई है।  

 

Leave a comment