जल्द ही आ रही है ऐसी फिल्म जिसका ट्रेलर है 7 घंटे 20 मिनट का

जल्द ही आ रही है ऐसी फिल्म जिसका ट्रेलर है 7 घंटे 20 मिनट का

हमें यकीन है कि आपने कभी ऐसी फिल्म के बारे में नहीं सुना होगा, जिसका ट्रेलर 7 घंटे 20 मिनट का हो और पूरी फिल्म 720 घंटे की। आज हम आपको अब तक की सबसे लंबी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने में आपको एक महीना लगेगा। हॉलीवुड साल 2020 में एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहा है, जिसका पहला शॉर्ट ट्रेलर 7 घंटे 20 मिनट का है। एंबीयंस नाम की इस फिल्म को देखने में आपको एक महीने का समय लगेगा। फिल्म का निर्देशन स्वीडन के एंडर्स वेबर्ग ने किया है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा। ये फिल्म दो परफॉर्मेंस आर्टिस्ट के संबंधों पर आधारित है, जो दक्षिणी स्वीडन में समंदर किनारे मिलते हैं और वहीं पर पूरी फिल्म बन जाती है। बताया जा रहा है कि फिल्म सिंगल शॉट में तैयार की गई है और इसमें कोई भी कट नहीं होगा। यानी इसे शूट करना आसान काम नहीं होगा।  

इस फिल्म का टीजर 2014 में आया था, जो 72 मिनट का था। उसके बाद इसी साल 2016 में इसका पहला शॉर्ट ट्रेलर जारी किया गया, जो 7 घंटे 20 मिनट का है। 2018 में इसका दूसरा शॉर्ट ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, जो लगभग 72 घंटे का होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म का तीसरा ट्रेलर 2020 में आएगा। फिलहाल फिल्म के 31 दिसंबर 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है।

 

Leave a comment