
बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म 'वीरप्पन' का ट्रेलर रिलिज किया गया है। यह फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित है। वीरप्पन हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म में वीरप्पन का किरदार संदीप भारद्वाज निभा रहे हैं।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन जोशी हैं और फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया है। फिल्म 27 मई को रिलीज होगी। वीरप्पन के नाम से प्रसिद्ध कूज मुनिस्वामी वीरप्पन (1952-2004) चन्दन की तस्करी के अलावा हाथी दांत की तस्करी, हाथियों के अवैध शिकार, पुलिस तथा वन्य अधिकारियों की हत्या व अपहरण के कई मामलों का भी अभियुक्त था। 2004 में एसटीएफ ने कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से लगे जंगल में मुठभेड़ के दौरान वीरप्पन मारा गया था।

Leave a comment