
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म फैन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ रुपए कमाई की, दूसरे दिन 15.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले दो दिन में 34.60 करोड़ रुपये कमाए हैं। फैन सबको पछाड़ते हुए 2016 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले फिल्म रिलीज होने के पहले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट थी। एयरलिफ्ट ने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। लेकिन अब एयरलिफ्ट को पछाड़ते हुए फैन उससे आगे निकल गई है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ भी हों, दर्शकों के जबर्दस्त रिस्पांस से शाहरुख खान बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। एक रोल वो सुपरस्टार आर्यन खन्ना का निभा रहे हैं वहीं दूसरे रोल में वो आर्यन खन्ना के फैन गौरव के रोल में हैं जो आर्यन की दीवाना है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वो आर्यन से बदला लेने का फैसला करता है।
Leave a comment