
लेट नाइट पार्टियों के शौकीन संजय दत्त जेल से बाहर आने के बाद से खुद को नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे है। इसके लिए वह अपने मुंबई के इम्पीरियल व्हाइट्स वाले अपने घर में हर रोज पार्टियां करते है। इस पार्टी में उनके नजदीकी दोस्त रहते है। इन पार्टियों में देर रात तक तेज संगीत बजता है जिसकी वजह से पड़ोसियों को काफी दिक्कत होती। स्पॉट ब्वाय डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक रोज-रोज के इस कान फोड़ू संगीत से तंग आकर संजू बाबा के पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर दंपति ने पुलिस शिकायत कर दी।
उनके कहने पर रात को ही पुलिस संजय दत्त के घर पहुंच गई और स्पीकर बंद कराने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद भी सुबह 4 बजे तक स्पीकर बंद नहीं कराए जा सके थे। संजू बाबा की इन पार्टियों से पड़ोसी बेहद नाराज है। इन लोगों का कहना है कि इस बात की शिकायत अब वह खुद संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता से करेंगे।

Leave a comment