बिग बी ने की रणबीर कपूर की प्रशंसा

बिग बी ने की रणबीर कपूर की प्रशंसा

महानायक अमिताभ बच्चन ने अभिनेता रणबीर कपूर की सराहना करते हुए उन्हें एक बड़ा स्टार करार दिया है। बिग बी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के लिए 1991 की फिल्म अजूबा की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें प्रशंसकों को छोटे-से रणबीर को देखने का मौका मिला। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, क्या आपने अजूबा की इन कुछ तस्वीरों में छोटे रणबीर कपूर को देखा, कितना प्यारा है। 25 साल बाद बड़े स्टार है। वर्तमान में अमिताभ शूजित सरकार की आगामी फिल्म पिंक में काम कर रहे हैं, जिसमें वह कथित तौर पर एक वकील की भूमिका में है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू भी है।

उल्लेखनीय है कि 73 वर्षीय अमिताभ सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म टीई3एन में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखाई देंगे। रणवीर के पास दो फिल्में है। करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर ऐश्वर्य राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्मकार अनुराग बसु की जग्गा जासूस में कैटरीना कैफ, अदा शर्मा और गोविंदा के साथ दिखाई देंगे।

 

Leave a comment