
आज सिनेमाघरों में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फैन रिलीज हो रही है। ये फिल्म देश में 3000 स्क्रीन और विदेश में 700 स्क्रीन्स में रिलीज हो रही है। यश राज की इस फिल्म में शाहरूख खान दो भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना की और दूसरी उसके सबसे बड़े फैन गौरव की। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख खान फैन के प्रमोशन में इस बार ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे। खबर है कि किंग खान यशराज की मार्केटिंग रणनीति और प्रोमोशन को लेकर खुश नहीं है।
फैंस को भले ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। प्रमोशन के दौरान शाहरूख ने अपने बारे में कई ऐसी बातें बताईं जो फैंस को अब तक नहीं मालूम थी। शाहरूख ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने जीवन में किसी के फैन नहीं रहे, क्योंकि इसके लिए उन्हें कभी वक्त ही नहीं मिला। शाहरुख ने कहा, मुझे लोग पसंद हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी का फैन नहीं रहा। मैं फैन बनने से पहले खुद एक स्टार बन गया। फैन होना आसान नहीं है। इसके लिए आपको किसी को नि:स्वार्थ प्यार करना पड़ता है। मैंने बहुत कम उम्र में काम शुरू कर दिया था। मुझे किसी का फैन बनने का समय ही नहीं मिला।
Leave a comment