मुंबई की सड़कों पर बाथरोब पहनकर निकली नरगिस

मुंबई की सड़कों पर बाथरोब पहनकर निकली नरगिस

रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस फाखरी बाथरोब में सड़कों पर घुमती नजर आई। नरगिस के इस नए अवतार को देखने के लिए लोग सड़क पर खड़े हो गए। बॉलीवुड व्यूटी को इस तरह से घुमते देखना किसी के लिए भी हैरान कर देने वाला था। नरगिस फाखरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना यह वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह ऐसे कपड़ों में सबके सामने सड़क पर घुमती नजर आ रही हैं।

जो वीडियो में नरगिस ने डाला है वह मुंबई की सड़कों पर उनके बाथरोब यानी नहाने के बाद घर में पहने जाने वाले कपड़े वाला है। यहां वह स्लीपर में नजर आ रह हैं और उन्होंने लिखा है बाथरोब और स्लीपर पहनकर शहर में घूमने से बेहतर कुछ भी महसूस नहीं होता... रिलेक्स्ड।

 

Leave a comment