
कभी देखा कि किसी ने अपना जन्मदिन रो-कर मनाया हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा ही किया। इस बार का उनका जन्म्दिन बेहद इमोशनल रहा। अपने 23वें जन्मदिन के दौरान वह इतना ज्यादा भावुक हो गईं कि फफक की रो पड़ीं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्याक हो गया जिसने आलिया को रुला दिया। दरअसल हाल ही में आलिया को अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। ये पल उनके लिए यादगार बन गया। गौरतलब है कि बीती 15 मार्च को आलिया का 23वां जन्मीदिन था। इस मौके पर आलिया के दादा-दादी ने उन्हें एक अलग और खूबसूरत अंदाज में जन्मादिन की बधाई दी।
आलिया के दादा-दादी ने खास उनके लिए हैपी बर्थडे सॉन्गू की धुन को खुद वायलिन और माउथ ऑर्गन पर बजाकर उन्हें अनोखे अंदाज में विश किया। उनके इस अंदाज ने आलिया का दिल ही जीत लिया। इस पर वह इतनी भावुक हो गईं कि फफक कर रो पड़ीं। इस बेहद खूबसूरत और भावुक लम्हेह के वीडियो को पूजा भट्ट ने कैमरे में कैद कर उसका वीडियो बना लिया। उन्हों ने इस वीडियो को इंस्टा्ग्राम पर शेयर किया है। बताते चलें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्मो कपूर एंड संस में आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है
Leave a comment