अरबाज-मलाइका के तलाक की खबरों पर बहन अमृता ने तोड़ी चुप्पी

अरबाज-मलाइका के तलाक की खबरों पर बहन अमृता ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री एवं डांसर मलाइका अरोड़ा खान और अभिनेता एवं प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक की तथाकथित उड़ रही खबरों के बीच उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने बयान दिया है। मलाइका की बहन अमृता ने कहा है कि वो लोग (अरबाज और मलाइका) इतने परिपक्व है कि अपना फैसला खुद ले सकते है। पिछले कुछ माह से लोग इस दंपत्ति की शादी के बारे में तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस पर कोई बात नहीं की। गौर हो कि पिछले कई दिनों से मीडिया में अरबाज और मलाइका की तलाक की खबरें चल रही है जिसकी किसी ने भी पुष्टि नहीं की है। दोनों तलाक के बारे में सवाल पूछे जाने पर मौन धारण किए हुये हैं और इस सिलसिले में बयान देने से बच रहे हैं।  

अरबाज की पत्नी मलाइका चंद दिन पहले दिल्ली में राजधानी में अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयी थीं। कार्यक्रम के बाद तलाक के बारे में पूछे जाने पर काले रंग का बेज गाउन पहने मलइका मुस्कुरायीं और अपने वैवाहिक जीवन की वर्तमान स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी दिये बगैर ही चली गयीं।

 

Leave a comment