
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर सरदार के किरदार में नजर आएंगे। चर्चा है कि निर्देशक इम्तियाज अली,शाहरूख को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसमें शाहरुख सरदार का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होगी। हालांकि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और पंजाब में की जाएगी। चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख सरदार की भूमिका में होंगे जो एक टूरिस्ट के रूप में यूके जाएंगे। वहां जाने से लेकर भारत लौटने तक का उनका सफर कैसा होगा इसे ही बड़े दिलचस्प तरीके से पर्दे पर दिखाया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख किसी फिल्म में सरदार का किरदार निभाएंगे। फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुई है।

Leave a comment