
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी मैरिड लाईफ को इंज्वॉडय कर रही है। क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। देश से बाहर होने के बावजूद कोलकाता के ईडन गार्डेन में भारत-पाकिस्ताान के मैच का लुत्फक उठाया और भारत की जीत पर पति जीन गुडइनफ के साथ मिलकार जश्न मनाया। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। उन्होंतने जश्ने मनाने का सबसे अच्छा तरीका निकाला होली पार्टी का। वहां उन्होंकने जमकर होली खेली और कुछ तसवीरें अपने फैस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी। होली बस आने ही वाली है लेकिन प्रीति तो पहले ही होली के रंग में रंग गई। नवविवाहिता अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि हाल-फिलहाल में वह अपने उपनाम में परिवर्तन नहीं करने वाली है।
जिंटा पिछले महीने अमेरिका के ज्यां गुडइनफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी थी। एक प्रशंसक ने उनके पति के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह गुडइनफ है। एक प्रशंसक ने उपनाम बदलने के बारे में उनकी योजना के बारे में पूछा, मेरा मानना है कि मैं ज्यादा समय से मेरे पिता की बेटी रही हूं ना कि किसी की पत्नी इसलिए तकनीकी रुप से हाल-फिलहाल में मैं उसमें परिवर्तन नहीं करने वाली हू। प्रीति ने गुपचुप तरीके से शादी की थी।
Leave a comment