
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान एक्टर और प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साधे हुए है। दरअसल हाल ही में मलाइका दिल्ली में अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के कलेक्शन को शोकेस करने पहुंची थी। इस मौके पर ब्लैक और बेज रंग के गाउन में मलाइका रैंप पर शानदार दिखी। इस शो के बाद जब मलाइका से उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो वह मुस्कुरायीं और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ भी जानकारी दिए बिना ही चली गई। पिछले कुछ महीने से मलाइका और अरबाज के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं और यह भी चर्चा है कि मलाइका ने अरबाज को तलाक देने का फैसला कर ही लिया है। हालांकि मलाइका ने अब तक इस मामले के बारे कोई भी बयान नहीं दिया है।

Leave a comment