
बच्चों के टैलेंट हंट प्रोग्राम इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के दूसरे सीजन में स्वस्ति नित्या विनर बन गई है। इस कार्यक्रम में 16 कंटेस्टेंट ने भाग लिया। बिहार के भागलपुर की 11 साल की स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को फुल इंटरटेनर माना है। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्राफी के अलावा पांच लाख रुपये का चैक भी दिया गया। स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे सीजन मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया।

Leave a comment