
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म दिल के सीक्वल में अतिथि भूमिका अदा करते हुए दिखाई दे सकते है। इस तरह इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकार इंद्र कुमार ने साल 1990 में आमिर खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म दिल तैयार की थी। इस प्रकार दिल आमिर के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है। इस फिल्म ने उनके करियर को बड़ी ऊंचाई दी थी। आमिर की कपल माधुरी संग बेहद लाइक की गई। खबर है कि इंद्र अब दिल का सीक्वल भी निर्मित करने जा रहे है।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि सीक्वल में आमिर मुख किरदार में ठीक नहीं होंगे। इंद्र ने आमिर को फिल्म में एक अतिथि भूमिका करने के लिए कहा था। आमिर ने प्रस्ताव ठुकराया नहीं था। इस तरह फिल्म वह अपनी दूसरी फिल्मों बेहद व्यस्त हैं इस कारण उनकी तारीख एवं दूसरे औपचारिकताओं पर बात भी नहीं हुई है।

Leave a comment