
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को सूरज पंचोली और जैकलीन फर्नांडीस पर फिल्माया वीडियो सॉन्ग जीएफ-बीएफ काफी पसंद आया है। जैकलीन और सूरज पर फिल्माया वीडियो सांग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जैकलीन और सूरज के इस सॉन्ग को गुरिंदर सेहगल ने कंपोज किया है और यू-ट्यूब पर इस सॉन्ग को अब तक 50 लाख लोग देख चुके है। सलमान खान को भी यह वीडियो काफी पसंद आया है।
सलमान ने ट्विटर पर लिखा, क्या बात है, जैकलिन बेबी और सूरज बाबा, अमेजिंग सॉन्ग। उल्लेखनीय है कि सलमान और जैकलीन के बीच काफी अच्छे संबंध है। जैकलीन के करियर में सलमान का बड़ा योगदान रहा है। फिल्म किक में दोनों एक साथ नजर भी आए थे। वहीं सूरज को भी सलमान ने ही अपनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था। इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी नजर आई थीं। उनकी भी यह पहली फिल्म थी।

Leave a comment