परेश रावल का बेटे फिल्म सुल्तान में नजर आयेंगे

परेश रावल का बेटे फिल्म सुल्तान में नजर आयेंगे

अभिनेता परेश रावल का बेटा अनिरुद्ध हिन्दी फिल्म जगत से जुडने जा रहा है और वह इस समय नसीरुद्दीन शाह के मार्गदर्शन में काम कर रहा है। अनिरुद्ध इस समय बारीकियों को सीख रहे हैं और सलमान खान अभिनीत सुल्तान फिल्म में सहायक निर्देशक के रुप में काम कर रहे है। अनिरुद्ध की मां स्वरुप संपत ने बताया, वह नसीरुद्दीन शाह के मार्गदर्शन में है। अब वह सुल्तान में एक सहायक निर्देशक के रुप में काम कर रहा है। आर बाल्की की की एंड का में नजर आने जा रही स्वरुप अपने बेटे के एक अच्छी शुरुआत से खुश है। 

सुल्ताेन में सलमान एक रेसलर की भूमिका में नजर आनेवाले है। फिल्म में अनुष्काा भी एक रेसलर के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग चल रही है। हाल ही में फिल्म  की कई तसवीरें सामने आई है जिसमें दोनों कलाकार अपने किरदार को परफेक्टा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

 

Leave a comment