अमित शाह ने गडकरी समेत किया सरबजीत का पोस्टर रिलीज

अमित शाह ने गडकरी समेत किया सरबजीत का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां फिल्म सरबजीत के पहले आधिकारिक पोस्टर को जारी किया। उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों द्वारा किये गये हमले के बाद मृत्यु हो गयी। भाजपा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता वासु भगनानी, भूषण कुमार और संदीप सिंह ने भी भाग लिया। इस दौरान अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी मौजूद थी। ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रहीं है। शाह ने इस मौके पर फिल्म की टीम को बधाई दी।

आपको बता दें कि सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था। 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनपर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनपर कई तरह के अत्यातचार भी किये गये थे।

 

Leave a comment