फिल्म राबता के लिए अंडर वाटर ट्रेनिंग ले रहे हैं सुशांत

फिल्म राबता के लिए अंडर वाटर ट्रेनिंग ले रहे हैं सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डायरेक्टर दिनेश विजान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म राबता में काम करने जा रहे है। सुशांत इन दिनों स्विमिंग में अंडर वाटर ट्रेनिंग ले रहे है। इसमें महारत हासिल करने के बाद वो अपनी फिल्म राबता में एक क्रूशियल सीन में इसे अंजाम देते नजर आएंगे। उन्होंने इस एडवेंचरस ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए बताया, कि स्विमिंग करना मैंने सालों पहले छोड़ दिया था। राबता में एक सीन की मांग पर मैंने तैरना फिर से शुरू किया है। 

ये तैराकी बिल्कुल अलग है। इसमें मुझे पानी स्तह पर तैरना है। थोड़ा कठिन है, पर मैंने सीखना शुरू कर दिया है और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इसे सीख लूंगा। सुशांत राबता की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित है। सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, फिल्म की कहानी दिल को छू गई है। फिल्म की स्क्रप्टि ने मुझे पिछले एक साल से प्रभावित किया हुआ है। फिल्म राबता में सुशांत और कृति सनन साथ नजर आएंगे।

 

Leave a comment