अगले साल रिलीज होगी ऋतिक और यामी की फिल्म काबिल

अगले साल रिलीज होगी ऋतिक और यामी की फिल्म काबिल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म काबिल इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म में उनकी को एक्ट्रैस यामी गौतम का नाम उजागर होने के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक, ऋतिक की फिल्म काबिल की रिलीज डेट 26 जनवरी 2017 होने वाली है। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे डायरेक्टर राकेश रोशन ने अखबार से बात करते हुए कहा, इस साल बहुत सारी मेजर डेट्स पहले से ही बुक की जा चुकी है, इसलिए हमने 26 जनवरी 2017 को रिजर्व कर लिया है और तभी काबिल रिलीज करेंगे। हमें फिल्म रिलीज करने की कोई जल्दी नहीं है।

राकेश ने कहा, हमें संजय (डायरेक्टर संजय गुप्ता ) ने विजय मिश्रा की लिखी हुई स्टोरी सुनाई, जो रितिक और मुझे अच्छी लगी। यह ऐसी कहानी है जिसे पहले कभी रतिक ने नहीं किया। एक थ्रिलर स्टोरी है। अभी तक इस तरह की फिल्म नहीं बनाई गई है। यह एक ऐसी फिल्म होगी जिसमें संजय गुप्ता और मेरे स्टाइल का मिश्रण मिलेगा। काबिल में रितिक रोशन, यामी गौतम के अलावा रोनित रॉय, सोनू सूद, और गिरीश कुलकर्णी भी अहम भूमिकर में नजर आएंगे।

 

Leave a comment