दीपिका संग वेलेन्टाइन मनाने के लिए रणवीर पहुंचे टोरंटो

दीपिका संग वेलेन्टाइन मनाने के लिए रणवीर पहुंचे टोरंटो

इन दिनो बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर वेलेन्टाइन को सेलिब्रेट करने का खुमार चढ़ा है। बॉलीवुड कपल्स नई-नई जगह पर इस ऑकेजन को मनाने की तैयारी में है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी अपनी प्रेमिका दीपिका पादूकोण की तैयारी में है। रणवीर वेलेन्टाइन सेलिब्रेट करने के लिए टोरंटो पहुंच चुके है। आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनो अपनी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ नजर आएंगी। शूटिंग की व्यस्तता के चलते दीपिका मुंबई नहीं आ सकती।

ऐसे में रणवीर वेलेन्टाइन मनाने और अपनी गर्ल्फ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए टोरंटो पहुंच गए है। वैसे इन दिनो रणवीर अपनी प्रेमिका की पहली हॉलीवुड फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे है। हर पब्लिक इवेंट पर वे दीपिका की तारीफ करते नजर आते है।

 

Leave a comment