
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आगामी फिल्म रॉकी हैंडसम का नया पोस्टर जारी किया है। तस्वीर में अभिनेता का चेहरा पीछे की तरफ है और उनकी पीठ पर चाकू की खरोंच के निशान है। इसके अलाव उन्होंने अपने हाथ में चाकू भी लिया हुआ है। फिल्म में जॉन मारधाड़ वाले अवतार में नजर आएंगे, जिसमें निशिकांत कामत ने उनकी मदद की है।
उल्लेखनीय है कि 2010 की कोरियाई फिल्म द मैन फ्रॉम नावेयर के रूपांतरण की कहानी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आठ साल की लड़की के दूर जाने के बाद ड्रक माफिया से बदला लेता है। फिल्म में निशिकांत कामत और श्रुति हासन भी है। यह फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a comment