नील ने हाथियों की दुर्दशा की ओर खींचा ध्यान

नील ने हाथियों की दुर्दशा की ओर खींचा ध्यान

बॉलीवुड अभिनेता नील नितीन मुकेश ने लोगों से एक पर्यटक के रूप में हाथी की सवारी नहीं करने का आह्वान किया है। 34 वर्षीय नील पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स पेटा इंडिया के नये अभियान का हिस्सा है। एक विज्ञप्ति में नील ने कहा की यह अजीब सी बात है कि एक तरफ हम भगवान गणेश का सम्मान करते हैं और दूसरी तरफ हाथियों की सवारी करते हैं और जिससे उनके शरीर को यातना दी जाती है और उनकी आत्मा को प्रताडि़त किया जाता है।

उन्होंने बताया की आप हाथियों पर सवारी करने से इनकार करके इस अपराध को रोकने में मदद कर सकते हैं। अभिनेता को अंतिम बार फरहान अख्तर-अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म वजीर में देखा गया था।

 

Leave a comment