
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्म नीरजा का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सोनम पर बंदूक तनी हुई है लेकिन नीरजा बोल्डन नजर आ रही है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्मी में सोनम को एक नया लुक देखने को मिलेगा। फिल्मी का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसे अब तक 37 लाख से अधिक लोगों देख चुके है। वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनने वाली इस फिल्मभ को लेकर सोनम खासा उत्साहित है। उन्होंने पोस्टमर को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा, यह रहा नीरजा का पहला पोस्टर। बहुत गर्व हो रहा है। फिल्मे 19 फरवरी को आयेगी।

Leave a comment